मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- मंगलवार को कस्बे में 6 ठी सरोवर(तालाब) परिक्रमा निकाली गई। आयोजक मंडल के मदन लौहार ने बताया हर वर्ष आंंवला नवमी के मौके पर कस्बे के तालाब की परिक्रमा सैंकड़ो महिलाओंं पुरुषोंं और बच्चों के द्वारा की जाती है। इस वर्ष 6 ठी सरोवर परिक्रमा कस्बे के बड़े मंदिर से शुरू होकर टंडन चोराहा सदर बाजार तिवाड़ी मोहल्ला रेगर मोहल्ला होते हुए दोपहर तक छाटिया का भेरूजी के यहा पहुंंची जहांं पर सत्संग का आयोजन किया गया। दोपहर बाद बीड का देवरा पहुँची जहा पर सत्संग और सरोवर पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमेंं सभी जनोंं ने कस्बे के तालाब (सरोवर) की पूजा की। शाम होते परिक्रमा यात्रा कस्बे के तालाब की पाल पर स्थित हनुमान मंदिर पहुच सम्पन्न हुई। सरोवर यात्रा में महिलाए और पुरुष भजनों का आनंद लेते नाचते गाते चल रहे थे।